ड्राईविंग टैस्ट 8 दिसंबर को

Image Source Internet
मंडी, 2 दिसंबर: एसडीएम सदर निवेदिता नेगी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल सदर में ड्राईविंग टैस्ट 8 दिसम्बर को पंडोह के जागर में बीबीएमबी मैदान (हैलीपैड) में होंगे । ड्राईविंग टैस्ट के लिए टोकन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर एसडीएम सदर के कार्यालय में 5 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे से जारी किए जाएंगे।
उन्होेंने आग्रह किया कि सभी अभ्यर्थी कोरोना महामारी के दृष्टिगत टोकन लेने हेतु उचित सामाजिक दूरी तथा फेस मास्क धारण कर कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। बिना टोकन नम्बर के अभ्यर्थी को ड्राईविग टैस्ट में शामिल नहीं किया जाएगा।