कोविड-19 के संकट के बीच ड्राईविंग टेस्ट रद्द
1 min readकुल्लू 23 अपै्रलः वाहन पंजीयन एवं अनुज्ञापन प्राधिकारी कुल्लू ने सूचित किया है कि आगामी 27 व 28 अप्रैल को प्रस्तावित ड्राईविंग टेस्ट रद्द कर दिये गए हैं। कोविड-19 के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अुनरूप ये परीक्षा रद्द की गई है।
उन्होंने यह भी सूचित किया है कि जिन लोगों ने 27 व 28 अप्रैल को होने वाले ड्राईविंग टेस्ट के लिए आॅनलाईन स्लाॅट बुकिंग की है, वही लोग आगामी माह मई के दौरान आयोजित किए जाने वाले प्रािम व द्वितीय ड्राईविंग टेस्ट के लिए मान्य होंगे।