ड्राईविंग टैस्ट व वाहनों की पासिंग की तिथियां जारी

कुल्लू 08 अप्रैल। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कुल्लू ने केंलग सहित कुल्लू जिला में अप्रैल माह के लिए ड्राईविंग टैस्ट व वाहनों की पासिंग की तिथियां जारी की हैं। कुल्लू में वाहनों की पासिंग 20 व 29 अप्रैल को, मनाली के लिए 24 व 26 अप्रैल, बंजार के लिए 19 अप्रैल जबकि केंलग के लिए 22 अप्रैल, 2021 की तिथियां जारी की हैं।
इसी प्रकार, ड्राईविंग टैस्ट के लिए तिथियांे की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि कुल्लू के लिए 27 व 28 अप्रैल, मनाली के लिए 23 अप्रैल, बंजार के लिए 19 अप्रैल तथा केंलग के लिए 22 अप्रैल निर्धारित की गई हैं।