जिला क्षय रोग निवारण समिति की बैठक आयोजित
1 min readसोलन, दिसंबर 29 – स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आज जिला क्षय रोग निवारण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त सोलन केसी चमन ने की।
केसी चमन ने कहा कि वर्तमान में सोलन जिला में हिम सुरक्षा अभियान के तहत घर-घर जकर विभिन्न रोगों की जांच की जा रही है। इस अभियान के अन्तर्गत क्षय रोग, कुष्ठ रोग एवं गैर संक्रामक रोग उच्च रक्तचाप, मधुमेह तथा कैंसर से ग्रसित रोगियों की जांच की जा रही है।
उन्होंने कहा कि जिला में हिम सुरक्षा अभियान के तहत 80 प्रतिशत आबादी के जांच का लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि जिला में अभियान के तहत 518 टीमों ने 06 लाख 28 हजार लोगों की जांच की गई। अभियान के अन्तर्गत स्वास्थ्य टीमों ने घर-घर जाकर कोविड-19, कुष्ठ रोग, क्षय रोग तथा गैर संक्रामक रोग उच्च रक्तचाप, मधुमेह, तथा कैंसर से पीड़ित लोगों का पता लगाकर उनका आॅनलाइन डाटाबेस तैयार किया गया है। अभियान के दौरान 5828 लोगों में कोविड-19 के लक्षण पाए गए। इनमें से 2650 की जांच के उपरान्त 408 व्यक्ति कोविड पाॅजिटिव पाए गए।
उन्होंने कहा कि क्षय रोग के 1966 संभावित व्यक्तियों को पहचान कर 1912 की जांच करवाई गई और इनमें से 61 क्षय रोग से पीड़ित पाए गए। 192 रोगियों में कुष्ठ रोग के लक्षण पाए गए। इन रोगियों को चिकित्सकों द्वारा रोग के निदान के लिए समय-समय पर जांच की जा रही है तथा उपचार के लिए आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
बैठक में विश्व स्वास्थ्य संगठन के क्षय रोग परामर्शदाता डाॅ. रविन्द्र विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होंने क्षय रोग निवारण के विषय में आवश्यक सुझाव प्रदान किए।