Himachal Tonite

Go Beyond News

सोलन पहुंचे डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अरुण मोंगिया , बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

1 min read

रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3080 ने मानव सेवा के ध्येय को पूरा करते हुए  डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अरुण मोंगिया  के मार्गदर्शन मे बाढ़ एवं भूस्खलन पीडि़तो  को ग्राम पंचयात धर्मपुर मे  शेल्टर किट का वितरण किया

सोलन
20 जुलाई 2023

रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3080 के  द्वारा अपने सेवाभावी कार्यों को गति प्रदान करते हुए प्राकृतिक बाढ़ आपदा से ग्रसित परिवारों के बीच पहुंचकर उनकी मदद की गई और उन्हें जरूरत के अनुसार आपदा राहत आश्रय किट व अन्य जरूरत की सामग्री प्रदान की गई पहले चरण मे  रोटरी सोलन दवारा 20 परिवारों को रोटरी शेल्टर किट प्रदान  कि गई और जल्द ही पुरे सोलन जिला के बाढ़ पीड़ितों को आपदा राहत आश्रय किट मुहैया करवाई जाएगी ।

रोटरी सोलन के मीडिया प्रभारी अनिल चौहान ने बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में इस बार बारिश के चलते प्राकृतिक आपदा के रूप में कई परिवारों को बारिश का सामना करना पड़ा और इन हालातों को लेकर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अरुण मोंगिया ,डिप्टी गवर्नर रोटेरियन एनपीएस भोला और एजी जोन-13 रोटेरियन सचिन बजाज स्वयं सोलन  प्रवास पर आए और उनके साथ यहां डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी  मनीष तोमर के निर्देशन में रोटरी सोलन  के साथियों के साथ मिलकर बाढ़ पीडि़त ग्रामों का भ्रमण किया व स्थिति का जायजा लिया।

रोटरी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अरुण मोंगिया बताया कि रोटरी उनके साथ मज़बूती से खड़े हैं उन्होंने कहा कि इस आपदा में बहुत नुक़सान हुआ है। पूरे प्रदेश में हज़ारों लोगों के घर इस आपदा में बह गए। आज भी कई ऐसे गांव हैं जिसे लोगों ने भूस्खलन के डर से ख़ाली कर दिया हैं। सोलन जिले के कई क्षेत्रों में ऐसी ही स्थितियां बनी हैं, जहां बड़े स्तर पर तबाही हुई हैं। इस आपदा से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। इस नुक़सान की भरपाई में बहुत समय और पैसा लगेगा।

शेल्टर किट की बनावट ऐसी कि इसमें एक परिवार या चार लोग आसानी से रह सकेंगे। मिली जानकारी के अनुसार एक शेल्टर किट की कीमत 15 हजार रुपए है। और  रोटरी के मेंबर्स  बाढ़ प्रभावित इलाके में प्रशासन की मदद से जरूरतमंद लोगों को  आने वाले समय मे शेल्टर किट उपलब्ध कराएंगे।

बता दें कि  रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3080  की और से  शेल्टर किट में 15 बाई 12 का तिरपाल और उसे शेल्टर खड़ा करने की सामग्री, स्टील ट्रंक,बिस्तर, ताक़िआ ,चादर ,दरी ,कंबल, डिनर सेट, प्रेशर  कुकर, खाने पकने के जरूरी बर्तन, हिटर,बाल्टी टब मग, जार, रस्सी, कैंडिल, साबुन,  समेत एक परिवार की जरूरत के लिए 65  सामग्री किट में होगी। किट धूप, धूल व पानी से भी बचाव करेगा। किट में सुरक्षा संबंधी सभी सामग्री होगी।

बता दें कि  आपदा राहत आश्रय किट परियोजना के लिए  रोटरी पानीपत साउथ और पानीपत मिडटाउन ने उदारतापूर्वक किटों का योगदान दिया, जबकि पीडीजी रोटेरियन  जितेंद्र ढींगरा ने कंबल प्रदान किए, एजी सचिन बजाज जोन -13 क्लबों ने बर्तन दिए, अन्य सामग्री रोटरी सोलन और आईडब्ल्यूसी सोलन द्वारा योगदान दी गई।उन्होंने प्रभावित घरों का दौरा किया और व्यक्तिगत रूप से निवासियों को आश्रय किट वितरित किए। इससे पहले ग्राम पंचयात धर्मपुर के प्रधान अजय गरचा ने  क्लब सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *