पार्टी की आगामी रणनीति पर विस्तार पूर्वक चर्चा – रजनीश किमटा
शिमला,11 दिसम्बर – कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने बताया है कि जिला सिरमौर के बाद अब जिला सोलन के पांचों विधानसभा चुनाव क्षेत्रों में पार्टी की गतिविधियों व कार्यकलापों पर चर्चा के साथ पार्टी की आगामी रणनीति पर विस्तार पूर्वक चर्चा के साथ दिशा निर्देश भी दिये जायेंगे।
किमटा ने सोलन जिला अध्यक्ष सहित सभी विधानसभा क्षेत्र प्रभारियों व ब्लॉक अध्यक्षों से इस बैठक में पूरी तैयारी के साथ आने को कहा है।उन्होंने कहा है कि बैठक में आगामी पंचायत नगर निकाय चुनावों बारे भी आपसी विचार विमर्श किया जाएगा, इसलिए इस बैठक में सभी पदाधिकारियों का शामिल होना अति आवश्यक है।
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर जिला सोलन के कांग्रेस जिला अध्यक्ष,सभी पांचों विधानसभा चुनाव क्षेत्रों के प्रभारियों व ब्लॉक अध्यक्षों के साथ 15 दिसम्बर मंगलवार को सुबह 11 बजे वर्चुअल बैठक करेंगे।इस बैठक में सोलन जिला कांग्रेस कमेटी व सभी ब्लॉकों की कार्य समीक्षा की जाएगी और आगामी रणनीति पर चर्चा की जाएगी।