उपायुक्त आदित्य नेगी ने कुफरी में किया पार्किंग स्थलों का निरीक्षण
1 min readशिमला, 15 जनवरी – उपायुक्त शिमला एवं अध्यक्ष विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण, कुफरी आदित्य नेगी ने कुफरी तथा क्षेत्र में पार्किंग स्थलों एवं भवन का निरीक्षण किया तथा सुचारू पार्किंग व्यवस्था एवं यातायात पर विस्तृत चर्चा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त ने पर्यटन स्थल में सुचारू सफाई व्यवस्था एवं ठोस कचरा प्रबंधन को सुदृढ़ बनाने के लिए अधिकारियों से गहनता से विचार-विमर्श किया और इस दिशा में निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र के पर्यटन व्यवसाय एवं गतिविधियों से जुड़े लोगों से सीधा संवाद स्थापित किया और उनकी सहभागिता पर बल दिया।
आदित्य नेगी ने कुफरी क्षेत्र में पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने के लिए अतिरिक्त पार्किंग स्थलों एवं पार्किंग निर्माण के लिए अतिरिक्त उपलब्ध भूमि का निरीक्षण किया तथा कुफरी में स्थापित किए जाने वाले बायो मिथनेशन सयंत्र स्थल का भी जायजा लिया।