Himachal Tonite

Go Beyond News

शिमला पर आधारित शिमला की पहली डाक्यूमेंट्री DC शिमला ने की रिलीज़:

1 min read

निर्माता विक्रांत गाश़्वा और राहुल हिमराल :
विक्रांत गाश़्वा का कहना है कि इस डॉक्युमेंटरी को बनाने का मुख्य कारण न केवल पर्यटन को बढ़ावा देना है बल्कि शिमला की संस्कृति एवं इतिहास को रक्षित करना भी है। हिमालय की गोद में बसा हुआ यह खूबसूरत शहर न केवल अपने पर्यटन के लिए जाना जाता है परन्तु इस शहर की और भी महत्त्वताएँ हैं जिसके परिणामस्वरुप इसे सन् 1864 में जॉन लॉरेंस द्वारा समर कैपिटल का दर्जा दिया गया था। इस डॉक्यूमेंट्री में शिमला की प्राचीन वास्तुकला, लोगों की जीवनशैली एवं उनके देवी देवताओं के प्रति श्रद्धा को भी दर्शाया गया है। शिमला के रिज मैदान ,जाखू, विधानसभा (द काऊँसिल चैंबर), एड्वाँस स्टडी (वाइस रिगल लॉज) आदि जैसी जगहाओं पर इस वित्तचित्र का निर्माण किया गया है। इसमें विक्रांत गाश़्वा और राहुल हिमराल ने निर्माता, तनवी रघुवंशी ने प्रोडक्शन मैनेजर की भूमिका निभाई है और अरून फिल्म ऑर्टस, हिमान्शु ठाकुर, साक्षी ठाकुर,रितिक कश्यप और जपनीत सिंह ने कैमरा के लिए अपना योगदान दिया है। आशा है कि इस डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से लोगों के मनोरंजन के साथ-साथ उनकी जागरुकता बढे़गी और इसके निर्माताओं का लक्ष्य पूरा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *