जिला कैडर से सम्बंधित जेबीटी की बैचवाईज भर्ती हेतु काउंसलिंग 22 से 26 फरवरी तक
1 min read
कुल्लू 4 फरवरी – उप शिक्षा निदेशक (प्रारम्भिक) सीता राम बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके कार्यालय द्वारा जिला कैडर से सम्बंधित जेबीटी की बैचवाईज भर्ती हेतु काउंसलिंग 22 से 26 फरवरी, 2021 तक निर्धारित की गई है। उन्होंने जिला के समस्त उम्मीदवारों से आग्रह किया है कि वे अपने समस्त दस्तावेजों सहित उप शिक्षा निदेेशक (प्रारम्भिक) कुल्लू के कार्यालय में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों को रोजगार कार्यालय कुल्लू/बंजार व आनी द्वारा प्रेषित सूचियों के अनुसार साक्षात्कार पत्र जारी कर दिए गए हैं। जिन उम्मीदवारों को बुलावा पत्र नहीं मिले हैं, वे सीधे तौर पर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवार को शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के अलावा हिमाचली स्थाई निवासी प्रमाण पत्र , शारीरिक विकलांगता से सम्बंधित प्रमाण पत्र, पिछड़ा क्षेत्र एवं पंचायत प्रमाण पत्र, भूमिहीन प्रमाण पत्र जो कि 1 हैक्टेयर से कम हो, बेरोजगार प्रमाण पत्र, विकलांगता प्रमाण पत्र, एनएसएस, एनसीसी, भारत सकाउॅट एंड गाईड, मैडल विनर खेल राष्ट्र स्तरीय, बीपीएल प्रमाण पत्र जिसमें वार्षिक आय 40 हजार से कम हो, बिधवा प्रमाण पत्र, तलाकशुुदा , एकल नारी, निराश्रित स्त्री प्रमाण पत्र, इकलौती पुत्री/अनाथ प्रमाण पत्र, छः माह का सम्बंधित पद से प्रशिक्षण प्रमाण पत्र मान्यताप्राप्त बोर्ड/यूनिवर्सिटी तथा अनुभव प्रमाण पत्र साथ लाना होगा।
उन्होंने बताया कि रोजगार कार्यालय कुल्लू के अंतर्गतत आने वाले जिला कैडर से सम्बंधित जेबीटी की बैचवाईज भर्ती हेतु उम्मीदवारों की काउंसलिंग 22 फरवरी, 2021 को प्रातः 10 बजे उप शिक्षा निदेेशक (प्रारम्भिक) कुल्लू के कार्यालय में की जाएगी जबकि बंजार तथा आनी रोजगार कार्यालय के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवारों की काउंसलिंग 23 फरवरी, 2021 को प्रातः 10 बजे की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्यदिवस के दौरान कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर या दूरभाष नम्बर 01902-222679 पर संपर्क किया जा सकता है।