कुल्लू में 45 साल से ऊपर के 1.6 लाख लोगों का हो चुका है कोरोना टीकाकरण- गोविंद सिंह ठाकुर
1 min readकुल्लू, 30 अप्रैल- कुल्लू में 45 साल से ऊपर के 1 लाख 6 हजार 263 लोगों का कोरोना टीकाकरण हो चुका है। इस आयु वर्ग के 1.26 लाख लोगों का टीकाकरण होना है। इसमें से पहला डोज 90429 लोगों को दिया जा चुका है और दूसरा डोज 15834 लोगों को दिया जाना है। शिक्षा, भाषा, कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने ये जानकारी कुल्लू अस्पताल में कोविड टीकाकरण का जायजा लेने के दौरान मीडिया को दी। उन्होंने कहा कि जिला का स्वास्थ्य विभाग कोविड के मामलों से निपटने के लिए सराहनीय कार्य कर रहा है।
उन्होंने कहा कि जल्द ही जिला के भुंतर में निजी क्षेत्र में स्थापित होने वाला ऑक्सीजन प्लांट चालू हो जाएगा। इससे जिला के अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति में कोई कमी नहीं रहेगी। इससे पहले मंत्री गोविंद ठाकुर ने जिला अस्पताल कुल्लू में वैक्सीनेशन का जायजा लिया और स्वास्थ्य अधिकारियों से मामले पर फीडबैक भी लिया। उन्होंने वैक्सीनेशन के कार्य में जुटे स्टाफ का हौसला बढ़ाया और उनसे बातचीत की।