Himachal Tonite

Go Beyond News

वेतन न देने में कांग्रेस ने बनाया रिकॉर्ड, हर वर्ग को परेशान कर रही है सरकार : जयराम ठाकुर

1 min read

हिमकेयर की बकाया धनराशि के भुगतान न होने पर 31 जनवरी से निजी अस्पताल नहीं करेंगे इलाज
होम गार्ड को दो महीनें से नहीं मिला है वेतन, नवम्बर से कर रहे हैं वेतन का इंतज़ार
शिमला : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस नीत सुक्खू सरकार प्रदेश में काम कर रहे लोगों को वेतन न देने का रिकॉर्ड बना रही है। बिजली बोर्ड, एचआरटीसी के कर्मचारियों के बाद अब पुलिस कर्मियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने वाले होमगॉर्ड्स को भी वेतन नहीं दिया जा रहा है, अक्तूबर के बाद से वे वेतन का इंतज़ार कर रहे हैं लेकिन सरकार उनकी समस्याओं को अनदेखा कर दे रही है। उन्होंने सरकार से पूछा कि आख़िर उनका वेतन क्यों जारी नहीं किया जा रहा है। उन्होंने माँग की कि सरकार जल्दी से जल्दी उनका वेतन जारी करे। हर कर्मचारी को अपना घर भी चलाना होता है। इसके साथ ही जयराम ठाकुर ने माँग रखी कि सरकार दिन रात ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों को समय से वेतन देना सुनिश्चित करे। हर बार वेतन के लिए कर्मचारी प्रदर्शन करें यह अच्छी बात नहीं।
जयराम ठाकुर ने कहा कि समाचारों में रोज़ प्रकाशित हो रहा है कि निजी अस्पतालों ने सरकार को दो टूक कह दिया है अगर 31 जनवरी तक हिमकेयर का पैसा जारी नहीं हुआ तो वह हिमकेयर के तहत इलाज करना प्रीति तरह से बंद कर देंगे। उन्होंने कहा कि यह दुःखद स्थिति है कि सरकार आम लोगों के साथ-साथ अब मरीज़ों को बाई परेशान कर रही है। सरकार अस्पतालों द्वारा दिये गये अल्टीमेटम के पहले ही उनसे बात चीत क़रके यह मसला सुलझा ले। इसके पहले भी सरकार ने अस्पतालों में जाँच कर रही कंपनी का भुगतान नहीं किया था। बार-बार भुगतान की माँग करने के बाद कंपनी ने जांच बंद करने का अल्टीमेटम दे दिया था लेकिन सरकार की उदासीनता के कारण उन्हें भी जांच बंद करनी पड़ी थी। दो दिन लोगों को परेशान करने बाद ही जांच सेवाएं फिर से शुरू हुई थी। इस बार ऐसी स्थिति नहीं आनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *