Himachal Tonite

Go Beyond News

कांग्रेस ने देश को विभाजित करने का पाप किया था : बिंदल

1 min read

सोलन, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि जो घोषणापत्र कांग्रेस पार्टी ने जारी किया है वह कांग्रेस के खोखलेपन को स्पष्ट रूप से दिखाता है। घोषणापत्र के अंदर एक ही बात कही है मोदी हटाओ यानी कांग्रेस का लक्ष्य है मोदी हटाओ और मोदी का लक्ष्य देश का विकास करो। कॉंग्रेस पार्टी टूटती चली गई, बिखरती चली गई, परन्तु एक परिवार की चिंता इन्होंने की। 450 सांसदों को लेकर चलने वाली पार्टी 28 राज्यों में सत्ता हासिल करके चलाने वाली पार्टी आज 40 से नीचे आ गई है और यह 4 जून को 30 के नीचे जाने वाली है। कांग्र्रेस सरकार का यह घोषणापत्र बहुत बड़ा धोखा है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा कहती है कि हमने हिमाचल में गारंटियां पूरी कर दी और हम देश में ये गारंटियां लागू कर रहे हैं अर्थात देश की जनता को अंधेरे में रखकर धोखे में रखकर वोट लेने का एकमात्र प्रयास है। कांग्रेस पार्टी का घोषणापत्र पूरी तरह से तुष्टिकरण से भरा हुआ है। 50 प्रतिशत से ऊपर आरक्षण देंगे, जातिगत आधार के ऊपर आरक्षण को और बढ़ाएंगे, मुस्लिम अल्पसंख्यकों को आरक्षण देंगे।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि 65 साल देश मेंं राज़ करने वाली पार्टी आज देश को दोबारा से विभाजन के कगार पर खड़ी करती हुई दिखाई देती है। जिसतरह से उन्होंने घोषणा पत्र के अंदर अपनी बातों को स्पष्ट किया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि पिछले 10 साल के अंदर गरीब कल्याण ही हमारा लक्ष्य रहा। 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त में राशन दिया और अगले 5 साल और दिया जाए। 4 करोड़ पक्के मकान गरीबों को दिए। 11 करोड़ शौचालय दिए। भारतीय जनता पार्टी ही गरीब कल्याण की सरकार है। महिला कल्याण की सरकार 40 साल से रुका हुआ 33 प्रतिशत का आरक्षण महिलाओं को दिया। भारतीय जनता पार्टा भारत की अस्मिता की रक्षा करने वाली सरकार है। जिसने 500 साल का रुका हुआ श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर के निर्माण का काम को पूर्ण किया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश के विभाजन करने का पाप किया था उसके बाद कश्मीर को जिसतरह से डलमा में लाकर खड़ा किया। कश्मीर समस्या की जनक कांग्रेस है। धारा 370 लगाई, 35-ए लगाकर विभाजन के कगार के ऊपर खड़ा कर दिया। आज धारा 370 हटा करके देश को मजबूत करने का काम मोदी जी ने किया है। कांग्रेस सरकार के 2004 से 14 और मोदी सरकार के 2014-24 के 10 साल की तुलना करे तो 2004-14 घोटालों की सरकार रही है। टूजी घोटाला, थ्रीजी घोटाला, कोयला घोटाला, हेलिकॉप्टर घोटाला, भूमि घोटाला, गेम्स घोटाला, 20 लाख करोड़ रुपये के घोटाले कांग्रेस सरकार ने 10 साल में किए और 10 साल मोदी सरकार के देश के विकास को गति देने वाली सरकार, सर्वाधिक सड़कें बनाने वाली सरकार, सर्वाधिक एअरपोर्ट बनाने वाली सरकार, सर्वाधिक ट्रेनें चलाने वाली सरकार और विकास के नए-नए आयाम स्थापित करने वाली सरकार दुनिया में भारत की छवि को बढ़ाने वाली सरकार और भाजपा ने मोदी जी ने लक्ष्य रखा है दुनिया में भारत को तीसरी महाशक्ति बनाने का और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का, परन्तु कांग्रेस ने लक्ष्य रखा है मोदी को हटाने का ।
भारत जब 11 वें पायदान से 5 वें पायदान पर आर्थिक शक्ति के रूप में जब आया तो हमारे पास इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट के लिए 10 लाख करोड़ रुपये की अलॉटमेंट इस साल की गई, जो आज के इतिहास में सर्वाधिक है और जब हम तीसरी महाशक्ति बन जाएंगे तो इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट में 50 लाख करोड़ रुपया सड़कों, रेलवे, स्कूलों, कॉलेजेस, हेल्थ, गरीबों और सेवा के लिए कल्याण के लिए हमारे पास 50 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान होगा। देश को आगे ले जाने की दिशा में ये मोदी जी का कदम
1 लाख करोड़ रुपया फ़ोर लेन नेशनल हाइवेज के लिए हिमाचल को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी देकर गए। 42 हजार करोड़ रुपए के फोरलेन नेशनल हाइवेस जिसमें कालका-शिमला, पिंजौर-नालागढ, कीरतपुर-मनाली, कांगड़ा-शिमला और पठानकोट-मंडी यह सभी हाइवे शामिल हैं। बदलता हुआ हिमाचल मोदी जी के कारण टनल वाला हिमाचल फ़ोर लेन वाला हिमाचल यह विकास की गारंटी, मोदी की गारंटी केवल परिवार के विकास की गारंटी
उन्होंने कहा कि जनता एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी को अपना आशीर्वाद प्रदान करेगी। चारों सीटें बीजेपी लोकसभा की जीतेगी और सुरेश कश्यप भारी बहुमत से शिमला से जीतेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *