सामूहिक प्रयासों से ही होगा नशे की समस्या का समूल नाश — डॉ. साधना ठाकुर

मंडी, 11 अप्रैल –हिमाचल प्रदेश भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी की उपाध्यक्ष डॉ. साधना ठाकुर ने कहा कि सामूहिक प्रयासों से नशे की समस्या का समूल नाश संभव है। उन्होंने आह्वान किया कि नशा मुक्त समाज के लिए सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों में सभी लोग भूमिका निभाएं, ताकि इस बुराई को जड़ से खत्म किया जा सके।
वेमंडी जिला प्रशासन व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से बालीचौकी में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आयोजित एक दिवसीय जागरूकता शिविर की अध्यक्षता करते हुए बोल रहीं थीं ।
डॉ. साधना ठाकुर ने कहा कि इस अभियान के तहत हिमाचल प्रदेश में मंडी जिला के अलावा शिमला, कुल्लू और चंबा को भी शामिल किया गया है। सरकार का प्रयास है कि नशे के खिलाफ अभियान को जन आन्दोलन बनाया जाए।