सीएम ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दौलतपुर के ग्रामीणों से की बात जल जीवन मिशन के बारे में भी ली जानकारी
धर्मशाला 22 मार्च: ‘‘विश्व जल दिवस’’ के उपलक्ष्य पर सोमवार को मंडी जिला के थुनाग उपमंडल के कुथाह से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मोबाइल के लिए वाटर बिल ऐप लांच की। इस ऐप से उपभोक्ता घर बैठे स्मार्ट मोबाइल फोन के माध्यम से पेयजल बिल की अदायगी कर सकेंगे। पानी न आने की शिकायत भी कर सकेंगे और नए कनेक्शन के आवेदन की जानकारी भी हासिल कर सकेंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के दौलतपुर पंचायत से आए जल जीवन मिशन के लाभान्वित लोगांे से विडियो कांफें्रसिंग के माध्यम से बातचीत की। दौलतपुर पंचायत के ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन के तहत अपने क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्याें बारे मुख्यमंत्री को अवगत करवाया। उन्होंने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का इस स्कीम के लिए धन्यावाद भी किया।