Himachal Tonite

Go Beyond News

CM सुक्खू के पास आपदा प्रबंधन की बैठक के लिए भी नहीं समय – जयराम

मंडी, 28 जून :  पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सीएम सुक्खू पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में बरसात कहर बनकर बरस रही है और सीएम के पास आपदा प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा बैठक के लिए भी समय नहीं है। प्रदेश में इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ। यह बात उन्होंने आज अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सराज के तुंगाधार में हुए नुकसान का जायजा लेने के बाद कही।

उन्होंने कहा कि जब उनकी सरकार सत्ता में थी तो बरसात और सर्दियों के मौसम से पहले आपदा प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा होती थी। कहीं पर भी नुकसान होने पर तुरंत प्रभाव से मंत्रियों को मौके पर भेजकर त्वरित कार्रवाई की जाती थी, लेकिन मौजूदा सरकार में ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में टूरिस्ट सीजन का दौर है लेकिन सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं। उल्टा जो टूरिस्ट फंस रहे हैं उनकी भी सरकार कोई मदद नहीं कर रही है। हजारों लोग जाम में फंसे और सराज से होकर निकलने की कोशिश में लगे रहे। ऐसे लोग घंटों तक भूखे प्यासे गाड़ियों में फंसे रहे और उन्होंने खुद डीसी मंडी को फोन करके लोगों तक मदद पहुंचाई।

जयराम ठाकुर ने सरकार पर सराज विधानसभा क्षेत्र के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अभी तक सराज में हुए नुकसान को जांचने के लिए कोई भी नेता या अधिकारी नहीं आया है जोकि दुखद बात है। जो नुकसान हुआ है वो हो चुका है, लेकिन और नुकसान न हो, ऐसी कोई योजना सरकार के पास नहीं है। इस मौके पर उन्होंने अपने गृहक्षेत्र के प्रभावितों को हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *