Himachal Tonite

Go Beyond News

Jaypee University of Information Technology

सिपेट बद्दी की प्रवेश परीक्षा 11 जून, 2023 को

28 मई तक  ऑनलाइन   आवेदन
सोलन ज़िला के नालागढ़ उपमण्डल के बद्दी स्थित केन्द्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट-सेन्ट्रल इन्स्टिटूट आॅफ पेट्रोकेमिकल एंजीनिरिंग एण्ड टेक्नोलाॅजी) में विभिन्न डिप्लोमा एवं पोस्ट ग्रेस्जुएट डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए आॅनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 28 मई, 2023 है।
सिपेट में तीन पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा। डिप्लोमा इन प्लास्टिक मोल्ड टेक्नोलाॅजी (डी.पी.एम.टी), डिप्लोमा इन प्लास्टिक टेकनोलाॅजी (डी.पी.टी) तथा पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन प्लास्टिक्स प्रोसेसिंग एवं टेस्टिंग (पी.जी.डी-पी.पी.टी) में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 11 जून, 2023 को आयोजित की जाएगी।
यह सभी पाठ्यक्रम युवाओं को बेहतर रोज़गार प्रदान करने में सक्षम हैं। इन पाठ्यक्रमों में 85 प्रतिशत सीटें हिमाचली उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।
तीन वर्ष की अवधि के डिप्लोमा इन प्लास्टिक मोल्ड टेक्नोलाॅजी (डी.पी.एम.टी) तथा डिप्लोमा इन प्लास्टिक टेक्नोलॉजी (डी.पी.टी) पाठ्यक्रमों के लिए उम्मीदवार 10वीं कक्षा पास होना चाहिए। दो वर्ष के पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन प्लास्टिक्स प्रोसेसिंग एवं टेस्टिंग (पी.जी.डी-पी.पी.टी) पाठ्यक्रम में उम्मीदवार विज्ञान में 03 वर्ष की पूर्णकालीन डिग्री उपाधि प्राप्त होना चाहिए। सभी पाठ्यक्रमों में कोई आयुसीमा निर्धारित नहीं की गई है। तीनों पाठ्यक्रमों में 60-60 सीटें भरी जाएंगी।
सिपेट प्रवेश परीक्षा-2023 के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट  www.cipet.gov.in  पर किया जा सकता है।
इन पाठ्यक्रमों की जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर 89770-33373 तथा 91995-54078 पर सम्पर्क अथवा  baddi@cipet.gov.in  या  tpcipetabaddi@gmail.com  पर ई-मेल कर सम्पर्क किया जा सकता है।

हिंदी लेखन प्रतियोगिता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *