Himachal Tonite

Go Beyond News

देव ध्वनियों से तरंगित छोटी काशी

1 min read

मंडी, 11 मार्च – स्वर्णिम अतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के आनंद में भावविभोर छोटी काशी मंडी गुरुवार को देव ध्वनियों की दिव्य गूंज से तरंगित दिखी। महोत्सव के विधिवत शुभारंभ से एक दिन पहले गुरुवार को लघु जलेब निकाल कर मंडी जिला प्रशासन ने बाबा भूतनाथ को शिवरात्रि महोत्सव का न्योता दिया। मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर राज देवता श्री माधोराय की ओर से बाबा भूतनाथ को शिवरात्रि मेले का निमंत्रण लेकर उनके दरबार पहुंचे।
उपायुक्त की अगवाई में अन्य गणमान्य लोगों ने पूरे राजकीय सम्मान के साथ देव माधोराय मंदिर से पुलिस की टुकड़ी, होमगार्ड बैंड के साथ मंडी जनपद के कुछ राज देवताओं के साथ जाकर भूतनाथ मंदिर पहुंचकर बाबा भूतनाथ को शिवरात्रि महोत्सव के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान उपायुक्त सहित अन्य अधिकारियों ने बाबा भूतनाथ मंदिर में हवन यज्ञ में भाग लिया।

इस अवसर पर सर्व देवता समिति के प्रधान शिव पाल शर्मा व समिति के अन्य प्रतिनिधि, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्रवण मांटा सहित अन्य अधिकारी, जिला भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष सुमन ठाकुर सहित शहर के अन्य लोग उपस्थित रहे।

शिवरात्रि हवन का भव्य आयोजन
इस बार राज देवता माधो राय जी के प्रांगण में आयोजित पारंपरिक शिवरात्रि हवन को बड़े स्तर पर आयोजित किया गया। इसमें मंडी वासियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

उपायुक्त ने कहा कि हमारी कोशिश है कि अपने समृद्ध इतिहास से हमारा भावनात्मक जुड़ाव और मजबूत हो और पुरातन परंपराओं से नई पीढ़ी को जोड़ा जाए।

उन्होंने लोगों से पहली जलेब में अपने परंपरागत पहनावे में शामिल होने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि जन सहयोग से जलेब को हिमाचली संस्कृति के विविध रंगों से सजाया जाए।

इससे पहले उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुुर ने सर्व देवता समिति के प्रतिनिधियों के साथराज माधोराय मंदिर में पूजा-अर्चना की । प्रशासन ने भगवान राज माधोराय से अंतरराष्ट्रीय महोत्सव के सफल आयोजन का आशीर्वाद लिया। उपायुक्त ने अपनी पूरी टीम के साथ माता टारना और फिर बड़ा देव कमरूनाग की पूजा अर्चना भी की। उन्होंने बड़ा देव को नारियल भेंट कर उनसे अंतरराष्ट्रीय महोत्सव के सफल आयोजन का आशीर्वाद भी मांगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *