पंचायती राज चुनाव के प्रत्याशी और उनके सहयोगी करवाएं स्वैच्छिक कोरोना टेस्ट
1 min read
चंबा, 29 दिसंबर-आने वाले पंचायती राज चुनाव और कोविड-19 के दृष्टिगत उपायुक्त डीसी राणा ने आज एक एडवाइजरी जारी करते हुए पंचायती राज चुनाव के प्रत्याशियों और उनके चुनाव प्रचार से जुड़े अन्य लोगों को स्वैच्छिक तौर पर कोरोना टेस्ट करने के लिए कहा है। जारी की गई एडवाइजरी के मुताबिक पंचायती राज चुनाव की प्रक्रिया को देखते हुए कोरोना संक्रमण में भी बढ़ोतरी होने की आशंका है। ऐसे में पंचायती राज चुनाव के प्रत्याशी और उनके साथ संबद्ध अन्य लोग स्वैच्छिक तौर पर अपने समीपवर्ती स्वास्थ्य संस्थान के माध्यम से अपना कोरोना टेस्ट अवश्य करवा लें।