मेडिकल कॉलेज चंबा में जल्द कार्यशील होगा ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र – विधानसभा उपाध्यक्ष
1 min readचंबा,1 मई-विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने आज पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थापित किए जा रहे ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान ऑक्सीजन की कमी एक बड़ा मुद्दा बनकर सामने आई है। उन्होंने कहा कि चूंकि चंबा अन्य जिलों की अपेक्षा में दूरदराज और आकांक्षी जिलों की सूची में शामिल है। सरकार द्वारा ऐसे में संक्रमित लोगों के उपचार के लिए सभी महत्वपूर्ण सुविधाओं की उपलब्धता को हर हाल में सुनिश्चित बनाया जा रहा है ।
मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की सराहना करते हुए डॉ हंसराज ने ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र के बहुत जल्द क्रियाशील करने की बात भी कही । उन्होंने यह भी कहा कि इस ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र के क्रियाशील होने से पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज को 24 घंटों के दौरान लगभग 80 ऑक्सीजन सिलेंडर की सुविधा उपलब्ध होगी।
डॉ हंसराज ने बताया कि जिले में विभिन्न स्थानों पर कोरोना संक्रमित लोगों के उपचार के लिए महत्वपूर्ण व्यवस्थाएं तैयार की जा रही हैं। मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जयराम ठाकुर ने हर संभव सहायता का भी भरोसा दिया है।