लघु फिल्म के माध्यम से दिया ऊर्जा संरक्षण का संदेश
1 min readमंडी, 7 दिसंबर : मंडी शहर में सोमवार को लघु फिल्म के माध्यम से ऊर्जा संरक्षण का संदेश दिया गया। शहर में चौहटा बाजार में लगी बड़ी एलईडी स्क्रीन पर ऊर्जा संरक्षण का महत्व बताने वाली लघु फिल्म दिखाई गई। फिल्म में बिजली की बचत के उपायों के बारे में बताया गया था।
बता दें, केंद्र सरकार के ऊर्जा मंत्रालय एवं ऊर्जा दक्षता ब्यूरो के सौजन्य से देश में 9 से 14 दिसंबर तक राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसके दृष्टिगत पूर्व कार्यक्रम के तौर पर यह लघु फिल्म दिखाई गई और ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के बारे में जानकारी दी गई ।
एडीएम श्रवण मांटा ने बताया कि राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के तहत मंडी जिला में प्रचार प्रसार के विभिन्न माध्यमों से ऊर्जा संरक्षण का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। इस क्रम में विभन्न जगहों पर लघु फिल्म के माध्यम से भी ऊर्जा संरक्षण का संदेश दिया जाएगा।