मणिमहेश की डल झील में 29 अगस्त से छोटे स्नान का मुहूर्त
1 min read
पवित्र मणिमहेश में जन्माष्टमी में स्नान का शुभ मुहूर्त 29 अगस्त को रात 11:24 बजे शुरू होगा। यह मुहूर्त अगले दिन सोमवार को पूरा दिन रहेगा। जबकि, 30 अगस्त को रात 1:59 मिनट तक मुहूर्त रहेगा। पंडित विपन शर्मा ने बताया कि इस बार मणिमहेश के छोटे स्नान का काफी लंबा मुहूर्त है। हालांकि कोरोना महामारी के चलते आम श्रद्धालुओं के लिए यात्रा पर प्रतिबंध है।
प्रशासन से अनुमति लेने वाले श्रद्धालु इस मुहूर्त में डल झील में जाकर स्नान कर पाएंगें। वैसे तो छोटे स्नान में हिमाचल प्रदेश के पड़ोसी राज्य जम्मू-कश्मीर से शिव भक्त अपनी छड़ी लेकर आते हैं। लेकिन, बीते डेढ़ दशक से कोरोना महामारी से पहले आम श्रद्धालु भी छोटे स्नान पर काफी तादाद पर आते रहे हैं।