
चंबा, 11 अप्रैल- विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने आज गुवाड़ी से आयल, सनवाल से ब्रुईला-मलूण्ड और पूरबेढ़ नाला से मक्कण-चचूण संपर्क सड़क का शिलान्यास किया।
ग्राम पंचायत सनवाल में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए डॉ हंसराज ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र चुराह में सड़कों के निर्माण को लेकर प्राथमिकता के तहत कार्य किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि इन तीनों संपर्क सड़कों के निर्माण के लिए विभाग को तय सीमा के भीतर कार्य पूरा करने को कहा गया है ।
उन्होंने ये भी कहा कि पूरबेढ़ नाला से मक्कण-चचूण संपर्क सड़क के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया को संपूर्ण किया जा चुका है और बहुत जल्द लोगों को सड़क सुविधा उपलब्ध करवा दी जाएगी । उन्होंने बताया कि इस सड़क के निर्माण के लिए लगभग 65 लाख रुपयों की राशि को स्वीकृति भी प्रदान की जा चुकी है ।