Himachal Tonite

Go Beyond News

Jaypee University of Information Technology

स्वास्थ्य योजनाओं के लाभ को सभी पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए उपायुक्त ने शुरू की मुहिम

चंबा, 16 फरवरी– उपायुक्त डीसी राणा ने जिला के सभी नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत प्रधानों को शुभकामना संदेश भेजने के अलावा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही अहम स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने का आग्रह भी किया है। उपायुक्त द्वारा इस मुहिम को विशेष तौर से आयुष्मान भारत योजना, हिमाचल हेल्थ केयर यानि हिम केयर योजना और सहारा योजना के लाभ को सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के मकसद से शुरू किया है।

पंचायत प्रधान को भेजे गए शुभकामना पत्र में उपायुक्त ने यह उम्मीद जाहिर की है कि सभी पंचायत प्रधान न केवल इन योजनाओं के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करेंगे बल्कि इनका लाभ लेने के लिए उन्हें प्रेरित करने के अलावा उनकी मदद भी करेंगे। उपायुक्त ने ये भी कहा है कि आयुष्मान भारत योजना के पात्र परिवारों का पूरा डाटा हरेक ब्लाक की आशा वर्कर को दिया गया है। यही डाटा खंड विकास अधिकारी कार्यालय को भी भेजा गया है। प्रत्येक प्रधान इस सूची को अपनी पंचायत में वितरित करें और पात्र परिवारों को अपना आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करें। इसके अलावा जो व्यक्ति आयुष्मान भारत के तहत पात्र नहीं है और जिन्हें किसी भी प्रकार का मेडिकल बिल भुगतान नहीं मिलता है वे सभी हिम केयर योजना का लाभ उठा सकते हैं।

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए भी सहारा नामक एक महत्वपूर्ण योजना शुरू की है। सहारा योजना में गंभीर बीमारियों से ग्रसित रोगियों को हर महीने 3 हजार रुपए की सहायता राशि इस योजना के तहत दी जाती है। योजनाओं से जुड़ी तमाम जानकारी को पंचायत के उप प्रधान और सभी वार्ड सदस्यों के साथ भी साझा किया जाए ताकि सभी परिवारों तक यह जानकारी पहुंच पाए। उपायुक्त ने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते भी यह उनका दायित्व बनता है कि वे अपने कार्यक्षेत्र में लोगों के विकास और कल्याण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के लाभ को आमजन तक पहुंचाना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *