कोविड-19 टीकाकरण की कवायद शुरू
1 min readजिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक 13 जनवरी को
चंबा, 12 जनवरी- जिले में होने वाले कोविड-19 टीकाकरण के प्रबंधों की समीक्षा को लेकर उपायुक्त कार्यालय के सभागार में 13 जनवरी को जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक आयोजित होगी। बैठक की अध्यक्षता जिला टास्क फोर्स कमेटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त डीसी राणा करेंगे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के तत्वावधान में दोपहर 3 बजे शुरू होने वाली इस बैठक में कमेटी के अन्य सदस्यों के तौर पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला टीकाकरण अधिकारी, शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक एवं उच्च, जिला आयुर्वेद अधिकारी, जिला लोक संपर्क अधिकारी, जिला पंचायत अधिकारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, नगर एवं ग्राम नियोजन अधिकारी के अलावा चंबा और डलहौजी नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी भी भाग लेंगे।