दो मतदान केंद्रों के स्थान में परिवर्तन
1 min read
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किए आदेश
चंबा, 13 जनवरी– तीसा विकासखंड के तहत बघेईगढ़ पंचायत में दो मतदान केंद्रों के स्थान में परिवर्तन किया गया है। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी राणा द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।
कंगेला-4 वार्ड के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बघेईगढ़ के स्थान पर अब मतदान केंद्र आंगनबाड़ी भवन कंगेला में होगा। इसी तरह कुंडगु-5 वार्ड के लिए आंगनबाड़ी भवन कंगेला में पहले स्थापित किए गए मतदान केंद्र को राजकीय प्राथमिक पाठशाला कंगेला के किचन शेड में परिवर्तित किया गया है। ये दोनों मतदान केंद्र सामान्य श्रेणी में आते हैं।