सितंबर 30 तक बनाए आयुष्मान कार्ड:मुख्य चिकित्सा अधिकारी
1 min read
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु 14555 हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क
चंबा, सितंबर – मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कपिल शर्मा ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत 23 सितंबर 2018 को हुई थी। इस योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपए के स्वास्थ्य बीमा का प्रावधान है। इस योजना में भारत सरकार द्वारा करवाए गए सामाजिक आर्थिक व जातिगत जनगणना सर्वेक्षण 2011 में चयनित परिवार तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना 2014-15 के लाभार्थी परिवार शामिल है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत कैंसर और हृदय रोग जैसी गंभीर के अतिरिक्त 1800 अन्य बीमारियां भी शामिल है। इस योजना के बारे में टोल फ्री नंबर 14555 या सेवा केंद्र के माध्यम से अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल राज्यों में से किसी भी राज्य में इस योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। इसके अलावा पात्र परिवार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से जुड़ी समस्त जानकारी ग्राम पंचायत,जिला मुख्यालय,आशा वर्कर,खंड चिकित्सा अधिकारी व खंड विकास अधिकारी के पास उपलब्ध है जहां से योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है। जिला चंबा में कुल 50242 पात्र परिवार इस योजना में सम्मिलित किए गए हैं जिसमें से अभी तक 35301 परिवारों के गोल्डन कार्ड बनाए गए हैं और वर्ष 2018 से लेकर अब तक जिला में कुल 4780 पात्र लोग लाभान्वित हो चुके हैं ।
उन्होंने यह भी बताया कि आयुष्मान कार्ड बनवाने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2021 निर्धारित की गई है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश में सभी पंजीकृत अस्पतालों में जाकर लाभार्थी निशुल्क इलाज करवा सकते हैं।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कपिल शर्मा ने जिला के समस्त नागरिकों से आग्रह किया है कि सभी पात्र परिवार इस योजना के अंतर्गत अपना आयुष्मान कार्ड बनाएं और योजना का लाभ उठाएं।