Himachal Tonite

Go Beyond News

39 पदों के लिए 03 फरवरी को कैंपस इंटरव्यू

सोलन जन 31 : ज़िला रोज़गार अधिकारी संदीप ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि मैसर्ज़ आदित्य बिरला टैक्सटाइल मिलस बद्दी, श्री बद्रीका आश्रम सोलन, मैसर्ज़ जे.एम. लैबोरैट्री सोलन द्वारा विभिन्न प्रकार के 39 पदों को भरने के लिए ज़िला रोज़गार कार्यालय सोलन में 03 फरवरी, 2023 को प्रातः 10.00 बजे कैंपस इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि उपरोक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 9वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, प्लंबर, कारपेंटर, सिविल इंजीनियर, बी.फार्मा, एम.एस.सी माइक्रोबायोलॉजी तथा 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है।

उन्होंने कहा कि मैसर्ज़ आदित्य बिरला कैपिटल शिमला के 20 पदों में से 05 एजैंसी मैनेजर के पदों पर भूतपूर्व सैनिकों को आरक्षण प्रदान किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार अपने योग्यता सम्बन्धी सभी अनिवार्य प्रमाण-पत्रों/दस्तावेजों सहित ज़िला रोज़गार कार्यालय सोलन में 03 फरवरी, 2023 को प्रातः 10.00 बजे पहंुचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।

उन्होंने कहा कि उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए 01792-227242, 78768-26291 तथा 70185-44564 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Language & Culture Dept, HP in Partnership with Keekli Presents: मीमांसा — Children’s Literature Festival 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *