Himachal Tonite

Go Beyond News

भुंतर इलाके से चोरीशुदा एक बुलेट मोटरसाइकिल मेरठ से बरामद

1 min read

Image Source Internet

कुल्लू: जिला कुल्लू पुलिस ने भुंतर इलाके से चोरीशुदा एक बुलेट मोटरसाइकिल मेरठ से बरामद किया है। पुलिस के अनुसार थाना भुंतर में 6 अगस्त को भुंतर के एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके रैस्टोरैंट के बाहर से उसका बुलेट मोटरसाइकिल चोरी हो गया है। जिस व्यक्ति ने चोरी की है वह व्यक्ति उसके रैस्टोरैंट में पहले खाना खाने के बहाने आया था और बाद में उसके बुलेट को उसके काऊंटर से चाबी निकाल कर भाग गया, जिस पर भुंतर पुलिस ने केस दर्ज किया। आरोपी को पुलिस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है और ट्रांजिट रिमांड लेकर इसे कुल्लू पहुंचाया।

छानबीन में पुलिस ने पाया कि आरोपी बाहरी राज्य का है और फरार हो चुका है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आगामी जांच विशेष अन्वेषण शाखा को दी गई। विशेष अन्वेषण शाखा ने साइबर सैल की मदद लेते हुए सर्विलांस के माध्यम से आरोपी के ठिकानों के बारे में पता किया तो पाया कि आरोपी बेंगलुरु कर्नाटक पहुंच चुका है, जिस पर तुरंत एसपी के निर्देशानुसार एक विशेष टीम उपनिरीक्षक नारायण लाल, मुख्य आरक्षी प्रवीण तथा आरक्षी भगत राम के नेतृत्व में कर्नाटक के बेंगलुरु भेजी गई, जहां पर टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया और बेंगलुरु की अदालत में पेश करके ट्रांजिट रिमांड पर कुल्लू पहुंचाया।

इसी दौरान आरोपी से पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने बुलेट को उत्तर प्रदेश के मेरठ में रखा है, जिसके बारे में जानकारी जुटाई गई और एक टीम अलग से उपनिरीक्षक दिनेश कुमार के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के मेरठ पहुंची। पुलिस टीम ने चोरी किए बुलेट को रिकवर करके कुल्लू पहुंचा दिया है। आरोपी को कुल्लू में न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है। आरोपी से पूछताछ में पुलिस इस बात का पता लगाएगी कि उसने इस तरह की वारदातों को और कहां-कहां अंजाम दिया है। आरोपी की पहचान कुलवंत सिंह पुत्र रघुवीर सिंह तरन तारण रोड नजदीक भारत प्लेस दमशेष नगर अमृतसर, पंजाब के रूप में हुई है। एसपी गुरदेव शर्मा ने कहा कि आरोपी से बुलेट मोटरसाइकिल रिकवर कर लिया गया है तथा उससे कड़ी पूछताछ चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *