Himachal Tonite

Go Beyond News

बद्दी यूनिवर्सिटी ऑफ इमर्जिंग साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी में रक्तदान शिविर का आयोजन

1 min read

एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर सुश्री अंकिता ठाकुर के नेतृत्व में बद्दी यूनिवर्सिटी ऑफ इमर्जिंग साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी की एनएसएस यूनिट ने ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ और स्टेट ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल यू.टी. के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। 16 मई 2023 को विश्वविद्यालय परिसर में रक्तदान शिविर की शुरुआत सुबह 10:00 बजे उद्घाटन समारोह के साथ हुई,
शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) जेके शर्मा जी ने किया। उद्घाटन समारोह में कुलसचिव (डॉ.) खुशमीत कुमार, कुलपति के सलाहकार प्रो. (डॉ.) टीआर भारद्वाज सहित संबंधित विभागों के डीन और विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।
पीजीआईएमईआर की डॉ. बिनीता अवस्थी और डॉ. पुनीत कौर ने अपनी चार सदस्यीय टीम के साथ विश्वविद्यालय के कुलपति एवं एनएसएस विभाग का आभार व्यक्त किआ।
शिविर के दौरान 115 स्वयंसेवक रक्तदान करने के लिए आगे आए, जिसमें विद्यार्थी, शिक्षक और गैर- शिक्षक कर्मचारी शामिल थे। रक्तदाताओं को फिर से ऊर्जावान बनाने के लिए रक्तदान के बाद जलपान के साथ आरके ट्रेडर्स, पिंजौर द्वारा प्रायोजित दूध की बोतलें दी गईं। रक्तदाताओं को ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग पीजीआईएमईआर द्वारा रक्तदान प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। दोपहर लगभग 2.30 बजे छात्र कल्याण अधिकारी सुश्री सुषमा सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ शिविर का समापन हुआ।
इस शैक्षणिक वर्ष के लिए एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित यह दूसरा रक्तदान शिविर था। पहला आयोजन 16 दिसंबर 2022 को किया गया, जिसमें 117 स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया था। छात्रों और शिक्षकों सहित कुछ स्वयंसेवक सभी छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत थे क्योंकि कुलसचिव (डॉ.) खुशमीत कुमार जी ने 20वीं बार रक्तदान किया है। विश्वविद्यालय के कर्मचारी श्री रविंद्र सिंह अब तक 100 बार से ज्यादा रक्तदान कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *