बिक्रम सिंह ठाकुर ने अनुकरणीय सेवाओं के लिए किया सम्मानित
1 min read
????????????????????????????????????
उद्योग, परिवहन तथा श्रम एवं रोज़गार मन्त्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने आज यहां जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह के अवसर पर अनुकरणीय कार्य करने वाली संस्थाआंे एवं अन्य को सम्मानित किया।
बिक्रम सिंह ठाकुर ने विद्यालय स्वच्छता पुरस्कार योजना के अन्तर्गत जिला के 31 विद्यालयों, महिला उत्थान के लिए 05 स्वंय सहायता समूहों, बेहतर लिंगानुपात के लिए 05 ग्राम पंचायतों, पुलिस विभाग के 05 अधिकारियों एवं कर्मियों सहित गृह रक्षा, जिला प्रशासन एवं नेहरू युवा केन्द्र द्वारा चयनित प्रतिभागियों को सम्मानित किया।
उद्योग मन्त्री ने विद्यालय स्वच्छता पुरस्कार योजना के अन्तर्गत उच्च एवं वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों की श्रेणी में जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने के लिए कुनिहार विकास खण्ड की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनागुुघाट को सम्मानित किया।