अटल जी की सोच ने भारत का स्वरूप बदला
1 min readशिमला दिसंबर 23 – भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि 25 दिसम्बर को भाजपा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाएगा उन्होंने कहा कि मुझे स्वयं अटल जी जब प्रधानमंत्री थे उनके नेतृत्व में कार्य करने का स्वर्णिम मौका मिला है अटल जी की सोच और योजनाओं ने भारत का स्वरूप ही बदल दिया उनकी योजनाएं सच में गेमचेंजर थी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से गांव-गांव तक सड़कें पहुंची है।
उन्होंने कहा 25 दिसंबर सुशासन दिवस को भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ता बूथ स्तर पर मनाए।
उन्होंने कहा कि 27 दिसंबर को प्रदेश में भाजपा सरकार को 3 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं भाजपा प्रदेश सरकार का यह कार्यकाल विकासात्मक एवं योजना पूर्ण रहा है उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सब की सरकार है और हर वर्ग के बारे में ख्याल रखने वाली सरकार है।
उन्होंने कहा कि इस दिन भाजपा कार्यकर्ताओं को लाभार्थी संपर्क कार्यक्रम भी करना चाहिए जिसमें प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभ मिलने वाले लोगों से हम संपर्क करेंगे।
उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के लिए भी भारतीय जनता पार्टी पूर्ण रूप से तैयार है और एकजुट होकर इस चुनाव को लड़ेगी।