अस्पताल में भर्ती मरीज के अलावा परिजन या नजदीकी रिश्तेदार का मोबाइल नंबर भी अवश्य दर्ज करवाएं
मंडी, 19 नवंबर :
श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नेरचौक के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जीवानंद चौहान ने अस्पताल में भर्ती होने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों व उनके परिजनों से आग्रह किया है कि वे अस्पताल में मरीज के अलावा, परिवार के किसी सदस्य या नजदीकी रिश्तेदार का मोबाइल नंबर अवश्य दर्ज करवाएं। ताकि समय समय पर परिजनों को मरीज के स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी दी जा सके।
कुछ मामलों में यह पाया गया कि अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीज ने केवल अपना ही मोबाइल नंबर दर्ज करवाया, जिससे अस्पताल प्रबंधन को उनके परिवार के सदस्यों से संपर्क करने और उनके स्वास्थ्य की जानकारी देने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस असुविधा से बचने के लिए ही वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक अस्पताल में भर्ती मरीज के अलावा किसी परिजन या नजदीकी रिश्तेदार का मोबाइल नंबर भी अवश्य दर्ज करवाने की अपील की है।