Himachal Tonite

Go Beyond News

सभी अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर तत्परता से कार्य करे – आदित्य नेगी

1 min read

शिमला, 18 जनवरी :  उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी की अध्यक्षता में आज पूर्ण राज्यत्व दिवस के 50 वर्ष एवं  गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन की तैयारियों को लेकर बचत भवन में विभिन्न विभागाध्यक्षों के साथ द्वितीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया ।

उपायुक्त ने पूर्ण राज्यत्व दिवस के 50 वर्ष पूर्ण होने पर इस दिवस पर आयोजित किए जाने वाले समारोह को आकर्षक व ऐतिहासिक बनाने के लिए समस्त अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर तत्परता से कार्य करे ताकि समारोह को सफल बनाया जा सके ।

उन्होंने समारोह में विभिन्न विभागों, परेड में भाग लेने वाली सभी टुकड़ियों का प्रतिनिधित्व करने वाले सैन्य, पुलिस व अन्य बलों के अधिकारियों से समारोह के संबंध में सभी तैयारियां जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूर्ण राज्यत्व दिवस के 50 वर्षों पर ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित समारोह के दौरान 6 मुख्य विभागों जिनमें ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, पर्यटन विभाग, शिक्षा विभाग, लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा पदम देव परिसर में लगाई जाने वाली प्रदर्शनी को 23 जनवरी, 2021 को सांय तक स्थापित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में पूर्व की भांति सेना, पुलिस, होमगार्ड, अग्निश्मन, एक्स सर्विसमेन, हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन दल, हिमाचल प्रदेश डाक सेवा सैनिक, श्वान दस्ता परेड में भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त उद्योग विभाग, महिला एवं बाल विकास, पर्यटन, वन, बागवानी, शिक्षा, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटिड, पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, हिम ऊर्जा, कृषि विभाग, नगर निगम शिमला, पुलिस विभाग, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, राज्य फोरेंसिंक साईंस जुन्गा के अतिरिक्त इस समारोह में आरटीओ द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित झांकी भी निकाली जाएगी।

उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रदेश की समृद्ध संस्कृति को प्रदर्शित करते विभिन्न जिलों के दल इसमें भाग लेंगे जबकि नागा रेजिमेंट की काॅन्टिन्यूटी ड्रिल भी कार्यक्रम में शामिल की गई है। इस संबंध में जिला भाषा अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image