IGMC शिमला में ऑनलाइन हुए सभी कैश काउंटर
1 min readशिमला, 16 जुलाई : प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल IGMC में लोगो को पैसे जमा कराने के लिए लंबी लाइनों में खड़े रहने की समस्या से निजात मिलने जा रही है। आईजीएमसी अस्पताल के सभी पर्ची व कैश काउंटर को कैश लेस किया गया है। इसको लेकर प्रशासन ने अस्पताल में स्थित SBI बैंक की शाखा से टाइअप कर लिया है। लोगो को आईजीएमसी में ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है।
शुरुआती तौर पर यह सुविधा कैश केंद्रों व दुकानों पर की गई है, लेकिन अगर परिणाम अच्छे निकलते है तो आने वाले समय में अस्पताल में जहां भी डिजिटलाइजेशन संभव होगी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।