अहमद पटेल ने जीवन भर कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए कार्य किया – वीरभद्र सिंह

Image Source Internet
शिमला,25 नव.
पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, पूर्व सासंद प्रतिभा सिंह व शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल के निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिवार को अपनी संवेदना भेजी है।
वीरभद्र सिंह ने कहा है कि अहमद पटेल पार्टी के उन नेताओं में से एक थे जिन्होंने जीवन भर कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए कार्य किया।उन्होंने कहा है कि उनके निधन से पार्टी ने एक मजबूत नेता को खो दिया जिनकी कमी हमेशा खलेगी।उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना भगवान से की है।