ब्लैकमेल में फंसी 19 साल की युवती, मां के साथ आरोपियों ने की मारपीट
1 min readऊना, 30 जुलाई: एक गांव में हुए एक सनसनीखेज मामले में एक 19 साल की युवती को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। उसके पड़ोसी युवक ने उसकी अश्लील फोटो को वायरल करने की धमकी दी थी। इस युवक ने युवती को एक साल से परेशान किया था और उसके मोबाइल में उसकी फोटो की एक छवि रखी थी। उसने उस फोटो का दुरुपयोग करके उसे ब्लैकमेल करता रहा था, जिसमें वह उसे शारीरिक संबंध बनाने की धमकियां देता था। इसके चलते युवती की शिक्षण संस्थान में भी परेशानी हो रही थी, क्योंकि वहां भी आरोपी युवक और उसके साथी उसे परेशान कर रहे थे।
इस हालत में जब युवती की मां ने पीड़िता को बचाने के लिए युवकों को समझाने की कोशिश की, तो उसे भी आरोपियों ने मारपीट की। पुलिस को शिकायत मिलने पर मामले की जांच शुरु करते हुए, पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इसमें एक महिला भी शामिल है, जो पीड़िता की मां को बचाने गई थी और उसके साथ भी आरोपी ने मारपीट की थी।
पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया ने बताया कि उन्होंने मामले की जांच शुरु की है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। युवती की मां ने बताया कि पीड़िता को बदनामी के डर से अपने माता-पिता को भी इस बारे में नहीं बताया था, लेकिन पुलिस के पास शिकायत करने के बाद, आरोपी युवक ने यह दावा किया कि पुलिस उसे कुछ नहीं बिगाड़ सकती। युवती ने इसके अलावा एक और युवक रोहित के खिलाफ भी शिकायत की, जो उसे ब्लैकमेल कर रहा था और उसने 10 हजार रुपये की मांग की थी।
इस घटना ने गांव में बड़ा सनसनीखेज माहौल पैदा किया है और लोगों में नाराजगी फैलाई है। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेती हुई है और न्याय के बाज़ार में इस्तिगाज़े का अभियान चल रहा है। आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि लोग इस तरह के अपराधों से डरे और ऐसे कार्यों को रोका जा सके।