अभिविभा संस्था ने सर्दी से प्रभावित 60 गरीब परिवारों को कंबल, दरी, गरम कपड़े, और राशन प्रदान
अभिविभा संस्था द्वारा आज दिनाक 31/1/2023 को संजौली के इंजन घर वार्ड की बंगाला बस्ती मैं सर्दियों के चलते 60 गरीब परिवारों को कंबल, दरी, गरम कपड़े व राशन प्रदान किया गया। संस्था के अध्यक्ष सूनिश शर्मा ने बताया कि संस्था पिछले 10 वर्षों से गरीबों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है और आज बंगाला कॉलोनी के अध्यक्ष चंचल जी के द्वारा 60 परिवारों को इकठ्ठा किया गया जिसमे अभिवीभा संस्था द्वारा हर परिवार को कंबल, गरम दरी, गरम कपड़े व राशन प्रदान किया गया।
संस्था के महासचिव गौरव शर्मा ने बताया कि शिमला मै हर जगह संस्था इस कार्य को करेंगी और गरीब व लेबर क्लास लोगों को सर्दी के मौसम मैं कोई दिकत ना आए इसलिए गरम कंबल व कपड़े मुहयिया करवाएगी ताकी सब लोग बिना परेशानी के सर्दी का मौसम बीता सके। गौरव शर्मा ने कहा कि संस्था गरीब बच्चो की मुफ्त शिक्षा, गरीबों को इलाज के लिए सहायता आदि भी प्रदान करती है साथ ही बस्ती के प्रधान चंचल का भी धन्यावाद किया। कार्यक्रम मैं संस्था के दीपक ग्रेक,दीपक ठाकुर,साहिल ठाकुर, योगेश कुमार, सुशील आदि उपस्थित रहे।