Himachal Tonite

Go Beyond News

आगामी विधानसभा चुनावों को मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने कसी कमर, शिमला में किया पार्टी का प्रचार प्रसार: गौरव शर्मा

1 min read

आम आदमी पार्टी ने आज हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा के चुनावों के लिए कमर कस ली है आम आदमी पार्टी शिमला के कार्यकर्ताओं ने आज प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा की अगुवाई में शिमला लक्कड़ बाजार में आम आदमी पार्टी का प्रचार प्रसार किया और लोगों से अपील की कि एक मौका हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी केजरीवाल जी को और झाड़ू को एक मौका परफॉर्म करने के लिए दिया जाए,आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लोगों को अवगत करवाया की किस प्रकार अरविंद केजरीवाल जी दिल्ली के अंदर शिक्षा सड़क स्वास्थ्य रोजगार बिजली पानी को किस तरीके से लोगों को मुहैया करवा रहे हैं और उससे आम आदमी को कितना लाभ मिल रहा है और आम जनता को आम जनमानस को उन सारी चीजों की सुलियत कैसे प्रदान की जा रही है हाल ही में पंजाब के अंदर भी सरकार बनी 300 बिजली के यूनिट वहां मुफ्त लोगों को बिजली दी जा रही है पानी की व्यवस्था सुचारू रुप से जा रही है और तो और वहां महिलाओं को ₹1000 देने का भी वादा आम आदमी पार्टी ने किया है दिल्ली में बस यात्रा पूरी तरह से महिलाओं के लिए फ्री है उसी प्रकार हिमाचल प्रदेश में भी अगर आम आदमी पार्टी को हिमाचल की जनता एक मौका देती है तो पानी बिजली और यात्रा को मुफ्त मुहैया लोगों को करवाया जाएगा माताएं बहने और महिलाओं को मुफ्त बस की यात्रा करवाई जाएगी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लोगों से संवाद करते हुए कहा कि एक मौका अरविंद केजरीवाल जी को देना चाहिए क्योंकि पिछले लंबे समय से 17 वर्ष भारतीय जनता पार्टी 40 वर्ष कांग्रेस सत्ता पर काबिज रही है लेकिन दोनों ही पार्टियों ने हिमाचल प्रदेश के लोगों का शोषण किया है हर वर्ग का शोषण किया है चाहे वह व्यापारी हो कर्मचारी हो और किसान हो बागवान हो बेरोजगार युवा हो किसी के लिए कोई भी ठोस पॉलिसी नहीं बनाई और आज हर वर्ग हिमाचल प्रदेश में दुखी है और आए दिनों विधानसभा का घेराव होता है आए दिनों सचिवालय का घेराव होता है आम जनमानस को अपनी मांगे मनवाने के लिए धरना प्रदर्शन करने पड़ते है ऐसे में जो है हिमाचल प्रदेश की जनता अपने को असहाए महसूस करती है आम आदमी पार्टी ने यह भी दावा किया है कि अगर आम आदमी पार्टी को एक मौका हिमाचल प्रदेश में दिया जाता है तो किस प्रकार से वह कार्य करेगी और हिमाचल प्रदेश में नए नए आयाम स्थापित करेगी बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार प्रदान करवाना और जो आउट सोर्स कर्मचारी है उनके लिए पॉलिसी बनाएगी, जो रेडी फड़ी वाले हैं इनके लिए कोई ठोस पॉलिसी बनाएगी और शिमला में जो पानी है उसे सुचारू रूप से प्रतिदिन लोगों को मुहैया करवाया जाएगा, दिल्ली और पंजाब में जिस प्रकार बिजली यूनिट फ्री दिए जा रहे हैं उसी तरह हिमाचल प्रदेश में भी बिजली यूनिट फ्री दिए जाएंगे और अन्य बहुत सी चीजें हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए जो भी मांग होगी उन मांगों को पूरा करने के लिए आम आदमी पार्टी निरंतर तत्पर रहेगी। गौरव शर्मा ने कहा की शिमला शहर की दुर्दशा सतासीन सरकार ने की है हर तरफ कंक्रीट कर दीया गया है और पानी के लिय लोगों को तरसना पड़ रहा है यही नहीं जाम से शहर बेहाल है, आम आदमी पार्टी पानी बिजली पार्किंग का शिमला शहर में विशेष ध्यान रखेगी और हर वर्ग की मांगों को पूरा करेगी। उनके साथ संघठन मंत्री विजय मटू, उपाध्यक्ष रवि दत्त, साहिल ठाकुर, योगेश, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष ममता चंदेल, पिंकी देवी, रमला देवी, वीना , यश शर्मा, नरेंद्र ठाकुर, ललित कुमार व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Bahra University: Admissions Open 2025

Video with Image Frame
Frame

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *