Himachal Tonite

Go Beyond News

Jaypee University of Information Technology

पंचायती राज संस्थाओं के लिए कुनिहार विकास खण्ड में द्वितीय चरण में 80.4 प्रतिशत मतदान

105 year old Banjaroo Devi and 101 year old Malti Devi voted in GP Mangal Kunihar block

सोलन, जनवरी 19 – सोलन जिला के विकास खण्ड कुनिहार में पंचायती राज संस्थाओं के द्वितीय चरण में कुल 80.4 प्रतिशत मतदान हुआ। यह जानकारी आज यहां जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन के.सी. चमन ने दी।

उन्होंने कहा कि द्वितीय चरण के लिए आज जिला के कुनिहार विकास खण्ड की 19 ग्राम पंचायतों में मतदान सम्पन्न हुआ। विकास खण्ड कुनिहार की विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत पलोग, नवगांव, सन्याड़ी मोड़, सूरजपुर, घणागुघाट, हाटकोट, कोठी, मांगल, रौड़ी, दसेरन, बलेरा, बनोह खरड़हट्टी, बातल, कोटली, जघून, मांगू, पट्टा, चंईयाधार तथा शहरोल में मतदान हुआ।

ग्राम पंचायत बलेरा में 01 कोविड-19 पोजिटिव पुरूष तथा 01 कोविड-19 पोजिटिव महिला ने सभी कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए मतदान किया।

उन्होंने कहा कि विकास खण्ड कुनिहार की 19 ग्राम पंचायतों के 111 मतदान केन्द्रों पर 24749 मतदाताओं में से कुल 19899 व्यक्तियों ने अपने मताधिकार का प्रयाग किया। इनमें 9986 (80.6 प्रतिशत) पुरूषों तथा 9880 (79.94 प्रतिशत) महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

हिंदी लेखन प्रतियोगिता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *