पंचायती राज संस्थाओं के लिए विकास खण्ड सोलन में प्रथम चरण में 79.31 प्रतिशत मतदान
सोलन, जनवरी 17 – सोलन जिला के विकास खण्ड सोलन में पंचायती राज संस्थाओं के प्रथम चरण में 79.31 प्रतिशत मतदान हुआ। यह जानकारी आज यहां जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन के.सी. चमन ने दी।
उपायुक्त ने कहा कि प्रथम चरण के लिए आज जिला के सोलन विकास खण्ड की 13 ग्राम पंचायतों में मतदान हो रहा है। सोलन विकास खण्ड में ग्राम पंचायत जौणाजी, सलोगड़ा, सपरून, बड़ोग, बोहली, भोजनगर, डांगरी, तोप की बेड़, जाडली, कक्कड़हट्टी, जाबल जमरोट, ओच्छघाट तथा नौणी मझगांव में मतदान सम्पन्न हुआ।
उन्होंने कहा कि विकास खण्ड सोलन की 13 ग्राम पंचायतों के 91 मतदान केन्द्रों पर 18972 मतदाताओं में से कुल 15047 व्यक्तियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 7670 (79.85) पुरूषों तथा 7377 (78.76) महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।