हरोली के 5 नये क्षेत्र बने कंटेनमेंट जोन

Image Source Internet
ऊना, 11 मई : एसडीएम हरोली गौरव चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण के नए मामले आने के चलते उपमंडल के तहत पालकवाह के वार्ड 2 में विशाल राणा, पंडोगा के वार्ड 11 में जगत राम, पंजाबर के वार्ड 1 में मंदीप कुमार, पोलियां बीत के वार्ड 7 में राजिंद्र सिंह व पूबोवाल के वार्ड 4 में अंतरा के घरों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।