Himachal Tonite

Go Beyond News

बुरूआ में पेयजल समस्या दूर करने के लिए 45 लाख स्वीकृतः- गोविंद ठाकुर

1 min read

कुल्लू 23 मार्च- मनाली विधानसभा क्षेत्र के बुरूआ गांव में पेयजल की किल्लत का शीघ्र समाधान किया जाएगा। इसके लिए जल जीवन मिशन के अंतर्गत 45 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। इस क्षेत्र के लिए सोलंग के समीप जल स्त्रोत से पानी की आपूर्ति की जाएगी और इसका कार्य एक सप्ताह के भीतर शुरू किया जाएगा। यह बात शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने जिला के चार दिवसीय प्रवास  के दूसरे दिन सोमवार देर सायं मनाली विधानसभा क्षेत्र की बुरूआ ग्राम पंचायत में जन समस्याएं सुनने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कही।
गोविंद ठाकुर ने कहा कि पानी का कोई विकल्प नहीं है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने जल जीवन मिशन एक महत्वाकांक्षी योजना आरंभ की है जिसके अंतर्गत हर घर को नल में जल प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में मनाली विधानसभा क्षेत्र का कोई घर ऐसा नहीं होगा जहां पानी का नल न हो। उन्होंने बुरूआ गांव में एक सप्ताह के भीतर बोरवेल स्थापित करने के लिए विभाग को निर्देश दिए।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि होटल हाइलैंड से बुरूआ स्कूल तक सड़क को विकसित किया जाएगा और इसके लिए 5 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। इसकी निविदा प्रक्रिया 30 मार्च तक पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि इस सड़क के निर्माण पर कुल 10 लाख रूपए की राशि खर्च होने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि नेहरू कुंड पुल का निर्माण कार्य प्रगति पर है और 70 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि बुरूआ गांव में बिजली की समस्या का भी जल्द समाधान करेंगे और इसके लिए मौजूदा 33 केवी की क्षमता को दोगुना किया जाएगा। उन्होंने इस कार्य को मई माह तक पूरा करने के लिए विद्युत विभाग को निर्देश दिए। इस दौरान स्थानीय लोगों की शिकायतों का समाधान करते हुए शिक्षा मंत्री ने पुलिस को निर्देश दिए कि सोलंग नाला में स्थापित पुलिस चैकी के कारण स्थानीय लोगों को अपने नित्य प्रतिदिन के कार्यों के निष्पादन में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सोलंग नाला से धुंधी की ओर स्थानीय लोग लकड़ी एकत्रित, घास काटने तथा अन्य कार्यों से हर रोज जाते हैं। स्थानीय लोगों को चैकी के पास अनावश्यक नहीं रोका जाना चाहिए। इसी प्रकार पैराग्लाईडर्स को भी यदा-कदा कठिनाई का सामना करना पड़ता है। मंत्री ने स्थानीय लोगों की मांग पर उनकी होम स्टे पंजीकरण से जुड़ी समस्या का समाधान करने के लिए जिला पर्यटन विकास अधिकारी को निर्देश दिए । शिक्षा मंत्री ने कहा कि बाहंग स्कूल में आगामी शैक्षणिक सत्र से काॅमर्स की कक्षाएं शुरू करने पर विचार किया जाएगा।
गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण बीते साल अनेक क्षेत्रों में नुक्सान हुआ है। इसकी भरपाई के लिए अब दोगुनी गति के साथ निर्माण अथवा विकास के कार्यों को करने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्धारित लक्ष्यों को हर हालत में पूरा करने की कोशिश करें ताकि आमजन को इनका समय पर लाभ मिल सके। उन्होंने काफी समय व्यतीत करके बारी-2 से सभी लोगों की समस्याओं को सुना तथा अधिकांश समस्याओं का विभागीय अधिकारियों के सहयोग से मौके पर समाधान किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव के लोगों की बिजली, पानी, रास्तों, सड़क अथवा अन्य पर्यटन गतिविधियों से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान करने के लिए ईमानदारी के साथ प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा भी यही है कि लोगों की समस्याओं का समाधान उनके घर द्वार के समीप हो। ईसलिए जनमंच तथा मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाईन 1100 आरंभ किए गए हैं, जिसके माध्यम से हर रोज सैंकड़ों लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।
इस अवसर पर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि यह केवल भाजपा सरकार की नीति और नीयत के कारण ही है कि स्वयं मंत्री लोगों के घर द्वार पर जाकर उनकी शिकायतों को सुनते हैं और उनका समाधन करते हैं। लोगों से सीधा संवाद करते हैं जिससे आम जनमानस का सरकार के प्रति विश्वास और भी अधिक मजबूत होता है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतें अनेक विकास के कार्य करने के लिए सक्षम हैं, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि लोग स्थानीय विकास के लिए सहयोग करें।
इससे पहले स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रधान सीएम ठाकुर ने शिक्षा मंत्री का स्वागत किया और पंचायत की विभिन्न समस्याएं उनके समक्ष रखीं। उन्होंने मंत्री को टोपी और शाॅल भेंट करके सम्मानित भी किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *