प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में 15 अटल आदर्श विद्यालय स्थापित किए जा रहे – महेन्द्र सिंह
1 min readधर्मपुर (मंडी) 6 नवम्बर –
प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में 15 अटल आदर्श विद्यालय स्थापित किए जा रहे हैं जिसमें निशुल्क शिक्षा तथा छात्रावास की सुविधा उपलब्ध होगी तथा उनमें विद्यार्थी गुणात्मक शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे ।जलशकित, राजस्व, बागवानी एंव सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने आज धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र के मढ़ी में 50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले अटल आदर्श विद्यालय का भूमिपूजन करने के बाद एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए यह जानकारी दी ।
उन्होने बताया कि इसी कड़ी में मढ़ी में अटल आदर्श विद्यालय पहले स्थान पर बन रहा है और इसके खुलते ही इस विधान सभा क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित होगा। बाद में सकलाना मे 25 लाख से निर्मित आयुर्वेदिक स्वास्थय केन्द्र का उदघाटन करने के बाद एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए जलशकित मंत्री ने कहाकि जब -जब भाजपा की सरकारें देश -प्रदेश में बनी अथाह विकास हुआ ।
उन्होंने कहाकि आज हमारे देश में नरेन्द्र मोदी के रूप में सशक्त प्रधान मंत्री हैं ।वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सशक्त नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने अनेकों विकासात्मक योजनाएं चलाई हैं ।उन्होंने कोरोना की महामारी के इस कठिन दौर में सरकार द्वारा दिए निर्देशों का पालन करने को कहा ताकि अपना बचाव हो सके तथा बताया कि जयराम ठाकुर सरकार ने कोरोना काल मे लोगों की समस्याओं को समझते हुए लगातार मदद् का हाथ बढ़ाया तथा लाकडाऊन के बाद लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई वहीं प्रदेश में विकास की गति को भी बढाया । उन्होंने कहाकि किसानों , बागवानों व आम नागरिकों को शुद्ध पेयजल तथा सिंचाई सुविधा प्रदान करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है ।
उन्होंने कहा कि सिद्धपुर का खुम्ब प्रोजेक्ट के कार्यरत होते ही क्षेत्र के रोजगार के अवसर खुलेंगे ।उन्होंने लोगों से बागवानी अपनाने की सलाह दी तथा बताया कि हिमाचल शिवा प्रोजेक्ट के तहत क्लस्टर बनाएं जिससे जहाँ उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी वहीं सवावलम्बी बन सकेंगे ।कहा कि गांव वासियों को बंजर व जंगल बने खेतों में इस प्रोजेक्ट के तहत फलोत्पादन को अपनाना चाहिए ।
उन्होंने यहां जनसमसयाएं भी सुनी तथा उनका मौके पर निपटारा भी किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निपटाने के निर्देश दिये ।