हथली खड्ड में डूबा 12वीं कक्षा का छात्र
1 min read
हमीरपुर की हथली खड्ड में डूबने से एक 12वीं कक्षा के छात्र की मौत हो गई है जिसकी पहचान अभिनव शर्मा पुत्र रविंद्र शर्मा निवासी वार्ड नंबर आठ हमीरपुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अभिनव शर्मा हमीरपुर जिला मुख्यालय के ही एक निजी स्कूल में बारहवीं कक्षा में पढ़ता था। बुधवार को अभिनव अपने एक अन्य दोस्त के साथ हथली खड्ड में नहाने उतर गया जहां वो गहरे पानी में फंस गया। वह बचाने के लिए जोर-जोर से चिल्लाने लगा। इस पर साथी दोस्त ने खड्ड के साथ होमगार्ड कमांडेंट कार्यालय की तरफ दौड़ लगाई और साथी के खड्ड में डूबने की सूचना दी।
सूचना मिलते ही होमगार्ड के जवान खड्ड में कूद गए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। युवक को हमीरपुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बीते 21 जुलाई को भी नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर आठ के ही रहने वाले इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके अमन कुमार की कुनाह खड्ड में डूबने से मौत हुई थी। अब 42 दिन के भीतर वार्ड नंबर आठ में डूबने से दूसरे युवक की मौत हो गई। उधर, एसएचओ हमीरपुर निर्मल सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हथली खड्ड में एक युवक की डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इस हादसे से हमीरपुर के वार्ड नंबर आठ में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं, परिजन बेटे को खोने के बाद गहरे सदमें हैं।