अनीमिया रोकथाम अभियान में 10,837 लोगों की जांच
1 min readहमीरपुर 23 मार्च– राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत अनीमिया रोकथाम के लिए चयनित हमीरपुर जिले के विकास खंड भोरंज में आयुष विभाग ने करीब दो महीनों के दौरान आयोजित कुल 264 शिविरों में लगभग 10,837 लोगों की जांच की।
जिला आयुष अधिकारी डॉ. सरिता राणा ने बताया कि 28 जनवरी से 21 मार्च तक तीन चरणों में आयोजित इस अभियान के दौरान आयुष विभाग की 15 टीमों ने कुल 34 ग्राम पंचायतों में जांच शिविर लगाए। इन शिविरों में 6 माह से अधिक आयु के बच्चों, किशोरियों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं और अन्य लोगों के स्वास्थ्य की जांच के साथ-साथ उनके टैस्ट भी किए गए। इन लोगों को अनीमिया से बचाव और संतुलित आहार के प्रति जागरुक किया गया तथा निशुल्क दवाईयां बांटी गई। डॉ. सरिता राणा ने बताया कि इस अभियान के पहले चरण में 1861 लोग अनीमिया से ग्रस्त पाए गए। इनमें से 21 लोग गंभीर अनीमिया से ग्रस्त थे।
जिला आयुष अधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण के शिविरों के बाद दूसरे और तीसरे चरण में अनीमिया से ग्रस्त लोगों के लिए फॉलोअप शिविरों का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि आयुर्वेद चिकित्सा एवं परामर्श के बाद अब विकास खंड भोरंज में अनीमिया से ग्रस्त लोगों की संख्या घटकर केवल 53 रह गई है। इनमें से 48 लोग सामान्य अनीमिया, 4 मध्यम और एक मरीज गंभीर अनीमिया से ग्रस्त है।