108 एंबूलेंस दुर्घटनाग्रस्त, EMT की मौत
1 min read
Suggestive Image
चंबा, 2 जुलाई : हिमाचल प्रदेश के चंबा-होली-तीसा मार्ग पर 108 एंबूलेंस के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार मिला है। हादसे में एंबूलेंस के ईएमटी की मौत हो गई। जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल चालक को चंबा मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया गया है।
पहाड़ी प्रदेश में 108 सेवा जीवनदायिनी के रूप में पहचान बना चुकी है। खास तौर पर सेवा की टीम क्रिटिकल कंडीशन में भी एंबूलेंस में ही गर्भवती महिलाओं की प्रसूति करवाने में पहचान बना रही है।