शिमला शहर गारबेज फ्री सिटी घोषित
शिमला, नवम्बर 21 : हालाकि स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में राजधानी शिमला का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, मगर शिमला शहर को गारबेज फ्री सिटी घोषित किया गया है।
आपको बता दे कि गारबेज फ्री सिटी बनने वाला शिमला प्रदेश का पहला शहर है और गारबेज फ्री सिटी के तौर पर शिमला शहर को एक स्टार मिला है जो की नगर निगम द्वारा सात स्टार का दावा किया गए स्तर से कही काम है।
निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चेतन चौहान की अगुवाई वाली टीम ने गारबेज फ्री सिटी की श्रेणी में आने के लिए कड़ी मेहनत की थी। गारबेज फ्री सिटी का अर्थ है कि शिमला शहर में अब खुले में कचरा नहीं फेंका जाता।
पिछले साल शिमला को खुला शौचमुक्त की श्रेणी में ओडीएफ डबल प्लस भी घोषित किया जा चुका है।