Himachal Tonite

Go Beyond News

आईईसी यूनिवर्सिटी में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन

सोलन के अटल शिक्षा कुंज स्थित प्रसिद्ध आईईसी यूनिवर्सिटी ने हिमाचल आई हॉस्पिटल कालका के सहयोग से निःशुल्क नेत्र शिविर का सफल आयोजन किया। एक दिवसीय इस शिविर में 77 लोगों ने अपनी आँखों की जाँच करवाई और ज़रूरी परामर्श हासिल किया। विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित यह निःशुल्क नेत्र शिविर छात्रों सहित आसपास के लोगों के लिए भी खुला था।
शिविर में अनुभवी नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर सौम्या और उनकी टीम ने व्यापक नेत्र परीक्षण कर आंखों के अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए बहुमूल्य सलाह भी दी। इस नेत्र शिविर में आंखों की सामान्य स्थिति, बीमारियों के लक्षण और निवारण उपाय भी बताए ताकि शिविर के बाद भी लोग अच्छी नेत्र स्वास्थ्य आदतों का अभ्यास जारी रख सकें।
आईईसी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० अशोक पुरी ने अपने संदेश में हिमाचल आई हॉस्पिटल की समर्पित टीम के प्रति आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस कार्यक्रम को संभव बनाया। इस मुफ्त नेत्र शिविर का आयोजन करके, आईईसी विश्वविद्यालय का उद्देश्य लोगों के बीच नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *