चम्बा : रावी नदी में अज्ञात महिला का शव बरामद
चम्बा, अगस्त 28 : चम्बा जिले के साथ लगते बालू पुल के पास रावी नदी में एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है जिसकी पहचान के लिए सभी थाने व चौकियों को सूचना दे दी गई है।
सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज चम्बा भेज दिया।
पुलिस को अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि उक्त महिला कौन है और कहां की रहने वाली है। बहरहाल पुलिस तथ्य जुटाने में जुट गई है।