कॉलेज छात्रा को एसिड अटैक की धमकी
1 min read
ऊना, 17 जून : अंब के तहत पड़ते एक कॉलेज की छात्रा पर एसिड अटैक करने की धमकी मिली है। मामले को लेकर छात्रा ने संघनई के एक युवक पर आरोप लगाते हुए अंब पुलिस को शिकायत दी है। साथ ही आरोप लगाया कि युवक जबरदस्ती बात करने का दवाब बनाता है। बात न करने पर मेरी सहपाठियों को भी तंग करता है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में कॉलेज छात्रा ने बताया कि संघनई का युवक स्कूल टाइम से फॉलो करता है और बार-बार फोन करके बात करने की जबरदस्ती करता है। बात न करने पर मार देने और एसिड अटैक करने की धमकी देता है। डर एवं पढ़ाई छूट जाने के डर से युवक से मिलने भी चली जाती थी, जहां मुझे ब्लैकमेल कर मुझसे पैसे मांगता है। छात्रा का आरोप है कि ये मुझे और मेरे परिवार को मारने की धमकियां देता है।
छात्रा ने बताया कि पिछले एक महीने से जब मैंने इससे बात कर दी, तो मेरे सहपाठियों को फोन करके तंग करता है। गत दिन जब उससे बात करने से मना किया, तो कॉलेज के मेन गेट पर आकर मुझे फिर फोन किया और फिर मुझे धमकाया। जब मैं मेन गेट पर गई, तो इसने मुझसे बदतमीजी और छीना झपटी की और मेरी मेरा फोन छीनकर भाग गया। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी अंब वसूधा सूद ने बताया कि पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।